बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के एक सोखा ने झार फूंक के चक्कर में एक महिला ने एक व्यक्ति को अपने आभूषण दे दिए और कुछ सामान लेने गई तो सोखा मौके से फरार हो गया।उसके बाद महिला ने लुट की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच किया तो पता चला सोखा के चक्कर में महिला अपना आभूषण गवा बैठी है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह ने बताया कि महिला के साथ कोई लूट नहीं हुई है महिला सोखा को अपना आभूषण खुद दिया है लेकिन मामले की जांच के साथ उक्त फरार सोखा की तलाश की जा रही है।