
अयोध्या/श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने आज श्री राम लला का दर्शन पूजन करने के बाद निरन्तर चल रहे निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसियों एलएंडटी,टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स और तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।श्रीराम मन्दिर का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 2 वर्षों के अंदर यह मंदिर विश्वपटल पर अपनी ख्याति दर्ज करेगा।
