विद्युत विभाग का अजब कारनामा करोड़ों का बिल भेजा

 

 

बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है,जहां विद्युत विभाग ने एक माह के भीतर ही भेज दिया करोड़ों का बिल विभाग ने मोलहु नाम के गरीब आदमी को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया, बिजली का बिल देखने के बाद मोलहु चकरा गया, उसका दिल जोर जोर से धड़कने लगा, उसने कहा कि जितना बिजली का बिल आया है उतनी उसकी पूरी प्रॉपर्टी बेच कर भी बिल नहीं चुका सकता है।

आपको बतादें बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया, उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बकाया आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया, जब हमको करोड़ों के बकाया बिल के बारे में बताया गया तो चक्कर आ गया, बिजली का बिल सुनकर मेरा हार्ट अटैक आने वाला है, मेरी एक लड़की है उसकी शादी कौन करेगा, 7 करोड़ से ज्यादा बिजली का बिल आया है हमारी पूरी प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल नहीं जमा कर सकते, मोलहु के बेटे ने बताया कि गांव में बिजली वाले चेक करने आए थे जब मेरे पिता के रजिस्टर्ड नम्बर से बिजली का बिल चेक किया तो बताया कि आप का बकाया बिल 7.33 करोड़ है, इसको जल्दी जमा करें, करोड़ों का बिजली बकाया बिल सुनकर होश उड़ गया, पिछले महीने 75 हजार के करीब बकाया था, जिला मैसेज भी मोबाइल पर आया था, एक महीने बाद ही बिजली का करोड़ों का बिल आ गया, मेरी माता जी को जब पता चला तो उनकी भी तबियत खराब हो गई, हमने इसकी शिकायत दर्ज कराई कि हमारे घर एक किलोवाट का कनेक्शन है, पंखा, बल्ब जलता है ।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh