वाराणसी के जिला अस्पताल को स्वीकृत करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने किया एम ओ यू
वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को उच्चीकृत करके 430 बेड का अस्पताल बनाने के साथ चिकित्सा महाविद्यालय बनाया जाएगा। इसके लिए आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग और दमानी ग्रुप के बीच एक एम ओ यू को हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दमानी ग्रुप अस्पताल में प्रशासनिक भवन अकैडमी ब्लॉक और छात्र-छात्राओं का हॉस्टल बनाकर सरकार की मदद करेगी। श्री पाठक ने कहा इसमें प्रदेश सरकार भी हर प्रकार की सहायता देगी।
इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा भी मौजूद रहे।