
Basti/राजा लछमेश्वर सिंह खेल महाकुंभ का शुरुआत हरेया विधायक अजय सिंह ने फीता काटकर किया।आज पहले दिन 1000 मीटर की दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किया कार्यक्रम का समापन प्रमुख प्रति0 सल्तौआ दुष्यंत विक्रम सिंह और राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने किया जबकि यह खेल अनवरत 25 फरवरी तक चलेगा।जिसमें जनपद के मेधावी छात्र अपना प्रदर्शन करेंगे।

आज वाल्टरगंज में क्रास कन्ट्री का आयोजन किया गया जो वाल्टरगंज से भिटिया तक छात्र छात्राओं की रेस कराई गई। आयोजक संस्था आरएलएस एवं कलहंस स्पोर्ट ग्रुप की ओर से यह जानकारी देते हुये राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने बताया कि देशराज नारंग दयानंद इण्टर कालेज गोविन्दनगर में चल रहे खेल कुम्भ का उद्घाटन हरैया विधायक अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में सैनिक एकेडमी, ग्रामीण संस्था, रोटरी इंटरनेशनल आदि संस्थायें सहयोग दे रही हैं।खेल कुंभ में खो खो, कबड्डी, क्रिकेट, एथलीटिक्स आदि खेलों में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आपको बता दें राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्वयं एक कुशल खिलाड़ी रहे, उन्होने लगातार तीन वर्षों तक उ.प्र. में बोस्केट बाल टीम की कप्तानी किया था।इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ रेल अधिकारी राजमाता आशिमा सिंह सहित काफी संख्या में छेत्र वासी मौजूद रहे।
