बस्ती सहित प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास फीडिंग बन्द हजारों लाभार्थी वंचित

 

 

बस्ती /प्रधानमंत्री आवास योजना की साइट 24 घंटे से बन्द होने के कारण बस्ती जनपद सहित प्रदेश के लाखों आवास लाभार्थियों के आवास की फीडिंग नहीं हो पा रही है।
बतादे कि बस्ती जनपद में पिछले 24 घंटे से आवास फीडिंग रुक गया है जिससे जिले के हजारों के तादात में अभी अभी लाभार्थी छूट गए है।ग्राम पंचायतों में आवास के लाभार्थियों के फीडिंग की जिम्मेदारी दी गई वह कभी कभार गांव में दिखे जिससे लोग परेशान है जबकि आज आवास के लाभार्थियों के फीडिंग का आज अंतिम दिन था।इस संबंध में सुनीता,संगीता,नीलम,रमेश सहित दर्जनों की संख्या में आवास फीडिंग की तिथि बढ़ाने की मांग किया है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh