बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के गौर बभनान मार्ग गोपीनाथपुर चौराहे के निकट ट्राली और कार के भीषण टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि गौर बभनान मार्ग पर रात्रि करीब 10 बजे ट्राली में कार पीछे से तेज रफ्तार से ठोकर मार दिया जिससे कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।उन्होंने बताया कि वैगनआर कार गाड़ी संख्या UP32 JA2269 जिसमें मृतक -मोनू पुत्र रामजी -सोमनाथ पुत्र रामजी निवासीगण बाबा बागेश्वर नगर बभनान थाना गौर जनपद बस्ती ,पवन पुत्र जोखू खमरिया थाना छपिया जिला गोंडा और सोमनाथ पुत्र राम जी बभनान थाना गौर के रूप में पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी परशुरामपुर की तरफ से बभनान जा रहे थे।
मौके पर पुलिस अधीक्षक बस्ती व अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा फील्ड यूनिट टीम बस्ती के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
