* बस्ती की महिलाओं ने रोड जाम कर उग्र प्रदर्शन किया
बस्ती जिले में पुलिस का खौफ कम होते देख नशेड़ियों का आतंक तेज हो गया है जिले के सोनुपार,हरदिया,जिलेबीगंज,भीरिया जैसे अनेकों स्थानों पर शाम को महिलाओं को आते जाते देख नशेड़ी तरह तरह की छीटा कसी करने लगते है जिससे महिलाओं को निकलने में दिक्कत होने लगी है लेकिन आज पानी सर से ऊपर होता देख महिलाओं ने कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनुपार चौराहे को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।वैसे महिलाओं के सड़क पर उतरने से चर्चा तेज हो गई है।
