
गोरखपुर/ महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज) के नए प्राचार्य, सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरिंदर सिंह की उपस्थिति में उन्हें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद के साथ ही चीफ आपरेटिंग आफिसर, प्रोफेसर सर्जरी विभाग एवं अधिष्ठाता चिकित्सा संकाय के पद पर भी कार्यभार ग्रहण कराया गया।
गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य पद ग्रहण करने से पूर्व सुभारती इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर मैनेजमेंट एंड रिसर्च, सुभारती मेडिकल कॉलेज (स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय) मेरठ के निदेशक रहे डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, देश और विदेश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कैंसर के विशेषज्ञ सर्जन और चिकित्सा शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह एम्स नई दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल डिसिप्लिन के विभागाध्यक्ष, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जयपुर में सर्जिकल डिसिप्लिन के निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त डॉ श्रीवास्तव नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च में एथिक कमिटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
