बस्ती/ आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में पात्र SECC परिवारों में अतिरिक्त परिवारों को योजना में सम्मिलित किये जाने का निर्णय भारत सरकार की कैबिनेट द्वारा लिया है।प्रमुख सचिव ने सभी जिला अधिकारी और मंडलायुक्तों को इस आशय का निर्देश जारी कर दिया है।
राज्य सरकार की स्वीकृति के क्रम में NFSA डाटा के अधीन पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक के ऐसे 11.74 लाख परिवार, जिनमें सभी सदस्य वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष से ऊपर हैं, को अतिरिक्त परिवारों के सापेक्ष सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त परिवारों का डाटा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (NFSA) से लिगा गया है, जो पूर्णतः आधार सीडेड है, जिस कारण इन परिवारों का स्थलीय स्तर पर चिन्हांकन अत्यन्त सुगम एवं सुलभ होगा। 11.74 लाख NFSA परिवारों (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013) का डाटा योजनान्तर्गत संचालित Bis Portal में सम्मिलित कर लिया गया है।
जिस प्रकार आप द्वारा NISA डाटा के अन्तर्गत ऐसे परिवार जिनमें कम से कम 6 सदस्य हैं. उनके आयुष्णान कार्ड कार्य योजना बनाते हुए बनाये जा रहे हैं, उसी प्रकार NFSA बाटा के ऐसे परिवार जिनमें सभी सदस्य वरिष्ठ नागरिक ९० वर्ष से ऊपर हैं. उन्हें भी उक्त कार्य योजना में सम्मिलित करते हुए शीघ्रतिशीघ्र आयुष्मान कार्ड निर्गत किये जायें। पात्र लाभार्थी स्वयं या किसी भी स्वयंसेवी / सरकारी कर्मचारी / राशन दुकानदार या कोई अन्य साधन द्वारा भी पोर्टल (https://beneficiary.nha.gov.in) या ऐप (Ayushman App) के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। ऐसे कार्ड बनाने वाले लोगों के लिए अलग से आई०डी० की आवश्यकता नहीं है। इस प्रक्रिया के तहत कार्ड बनाने का चरणबद्ध प्रक्रिया (Process Flow) पूर्व में जारी पत्र संख्या-1824 / पी०एस० (चि०स्वा०) / 2023 दिनांक 16 सितम्बर, 2023 के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्त, समस्त जिलाधिकारी, उ०प्र०, समस्त मुख्य विकास अधिकारी, उ०प्र० एवं समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी, उ०प्र० को प्रेषित किया जा चुका है।
सुनिश्चित करें। 4 उक्त के परिपेक्ष्य में आपसे अपेक्षा है कि प्रदेश में माँ तर्गत अतिरिक्त सम्मिलित कम गर्ग NFSA डाटा के 11.74 लाख ऐसे परिवार, जिनमें सभी सदस्य वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से ऊपर) है, के सम्बन्ध में आप जन संचार के माध्यम यथा-टी०वी०, सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से व्यापक प्रसार प्रत्तार करने का कष्ट करें, पात्र लाभार्थी स्वयं कार्ड बना सके या स्वयंसेवी की सहायता से आसानी से कार्ड बनवा सके। साथ ही दिनांक 17 सितम्बर, 2023 से प्रारम्भ आयुष्मान भकः अभियान के दौरान समयबद्ध कार्य योजना बनाते हुए योजनान्तर्गत आच्छादित समस्त परिवारों के समस्त सदस्यों के आयुष्मान कार्ड निर्गत करने व प्रतिदिन बनाये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें।