पूर्व सिंचाई मंत्री डा. मेहराजुद्दीन का हार्टअटैक से निधन

 

बागपत /पूर्व सिंचाई मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. मैराजुद्दीन का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में हार्ट अटैक से 67 वर्ष की उम्र मं निधन हो गया। उनकी मौत से जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं कस्बा रटौल का बाजार बंद रहा।
मूल रूप से बागपत जनपद के रटोल कस्बे के रहने वाले प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री एवं कांग्रेस नेता डा. मेहराजुदीन अहमद शुगर और सर्वाइकल से पीड़ित थे। परिवार के लोगों ने उन्हें आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। उनके बेटे एडवोकेट बदर महमूद ने बताया कि शाम लगभग 4.15 पर अस्पताल में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी। परिवार के सदस्य उनका शव लेकर मेरठ जा रहे हैं। कल दोपहर बाद उनको मेरठ में ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
उनके निधन पर कस्बे के व्यापारियों ने बाजार बंद रखा।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh