पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और अन्य अधिकारियों ने झंडारोहण किया

बस्ती/ पुलिस लाइन में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन द्वारा पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर शपथ दिलाया और उपस्थित पुलिस कर्मियों को मिष्ठान्न वितरण किया गया।

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती के क्वार्टर गार्ड पर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी रूधौली,लाइन, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु के मौजूदगी में ध्वजारोहण करते हुए मौजूद अधिकारी,कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गई तदोपरान्त समस्त स्टाफ को मिष्ठान, पुरस्कार, प्रमाण पत्र आदि वितरण करते हुए स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती पुलिस लाइन में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा फव्वारा तिराहा स्थित नेताजी सुबाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर मालाअर्पण भी किया ।जबकि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिलाधिकारी कार्यालय पर झंडा रोहण किया।जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी और आयुक्त अखिलेश सिंह ने अपने अपने कार्यालयों पर झंडा रोहण किया।इस अवसर पर कर्मचारी,समाजसेवी,पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh