डीआईजी बस्ती ने दशहरा मेला के दृष्टिगत कोतवाली बस्ती थाना क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया

 

■ *डीआईजी बस्ती ने दशहरा मेला के दृष्टिगत कोतवाली बस्ती थाना क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया।

■ पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दशहरा मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत कोतवाली बस्ती थाना क्षेत्र के कम्पनी बाग से गांधीनगर पुलिस चौकी तक पैदल गश्त कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया । आमजन से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया और कम्पनी बाग में खोया-पाया केन्द्र का उद्घाटन किया गया, जिससे मेले के दौरान मिलने-जुलने की स्थिति में आमजन को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके, दशहरा मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपील की गयी । भ्रमण/पैदल गश्त के दौरान विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों पर लगे पुलिस बल को दशहरा मेला को सकुशल/शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामकान्त , अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती सत्येंद्रभूषण तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक जयंत यादव व अन्य मौजूद रहे ।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh