
बस्ती / रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार और सुरक्षा के बंधन का प्रतीक है। यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने और एक-दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त करने का एक अवसर है। भाई बहन के साथ-साथ समाज में जो भी हमारी रक्षा करते हैं हमारे प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं रक्षाबंधन उनके लिए भी मनाया जाता है। आज इसी क्रम में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती की छात्राएं पुलिस उप महानिरीक्षक ऑफिस गई और डीआईजी संजीव त्यागी जी को राखी बांधी, उसके बाद छात्राएं एसपी ऑफिस जाकर एसपी अभिनंदन को राखी बांधी एवं अपर आयुक्त मनोज कुमार एवं एडिशनल एसपी को राखी बांधी। बीएसए ऑफिस गई और बीएसए अनूप तिवारी को राखी बांधी। बीएसए ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया साथ ही करियर की काउंसलिंग की।

इसके बाद बालिकाएं जेडी ऑफिस गई जेडी आनंदकर पांडेय ने बालिकाओं से राखी बंधवाई और बालिकाओं को आशीर्वाद दिया। विद्यालय के इस पहल की बहुत सराहना की। इसके बाद बालिकाएं विद्या मन्दिर रामबाग के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह को राखी बांधकर उनसे भी आशीर्वाद लिया।
इस उत्सव में आचार्या किरन त्रिपाठी, ज्योति सिंह, नेहा पांडेय के निर्देशन में रक्षा सूत्र बांधा और उनसे आशीर्वाद लिया। इस पवित्र पर्व की प्रेरक विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह भी रहीं।
