जेल से रिहाई पर ठाकुर प्रेम नन्दबंशी का किया स्वागत

बस्ती । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल महासचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर प्रेम नन्दबंशी की जेल से रिहाई पर डा. आर.के. आनन्द के नेतृत्व में फूल मालाओं के साथ कचहरी परिसर में स्वागत किया गया। ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाडी गांव में हुई एक महिला हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, दोषियो के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शास्त्री चौक पर धरना दिया जा रहा था। पुलिस ने न्याय दिलाने की जगह उनका और मृतका मधुमालती के पति मुकेश शर्मा का चालान कर जेल भेजवा दिया। कहा कि वे इससे डरने वाले नहीं है। जनहित के सरोकारों को लेकर उनका रचनात्मक आन्दोलन जारी रहेगा।

ठाकुर प्रेम नन्दबंशी का स्वागत करने वालों में चन्द्रिका प्रसाद, आलोक ठाकुर, राम सुमेर यादव, बब्लू शर्मा, बाबा ठाकुर, शोभाराम ठाकुर, कृपाशंकर चौधरी, मुकेश शर्मा, लालमणि शर्मा के साथ ही अनेक राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh