जाली नोट कारोबार में लिप्त अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

कुशीनगर – कुशीनगर सपा का राष्ट्रीय सचिव जाली नोटो के कारोबार में लिप्त पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया।

सपा नेता मोहम्मद रफीक खान की सरपरस्ती में हो रहा था जाली नोट का कारोबार समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है मोहम्मद रफीक खान उर्फ बबलू जाली नोट का कारोबार करने वाले इंटरनेशनल गिरोह का खुलासा किया गया । गिरोह के 10 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार उनके पास से मिला सामान 5 लाख 62 हजार रुपए का जाली नोट बरामद , 3 हजार की नेपाली मुद्रा बरामद , 1 लाख 10 हजार भारतीय रुपया भी बरामद ,बदमाशों के पास से 4 सुतली बम बरामद , 10 देशी तमंचा,30 जिंदा और 12 फयारशूदा कारतूस बरामद , 13 मोबाइल , 26 सिम,10 फर्जी आधार कार्ड और 10 ATM बरामद , 8 लैपटॉप और 2 लक्जरी गाड़ी बरामद, नेपाल के रास्ते करते थे जाली नोट का कारोबार सपा नेता मोहम्मद रफीक खान की सरपरस्ती में हो रहा था जाली नोट का कारोबार समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है ।

एसपी संतोष मिश्रा की अगुवाई में 5 थानों की पुलिस ने क खुलासा किया।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh