छावनी में चोरी की घटनाएं बढ़ी पुलिस नाकाम

 

बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी और चाकूबाजी की घटनाएं छेत्र के लोगो में भय व्याप्त है।वही दुबौलि दुबे के बाद इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पावड थाना छावनी के चांदनी पुत्री हृदय राम यादव के साथ चोरों ने जो रात्रि मे हमला किया इसकी सूचना अपने क्षेत्र हल्का चौकी विक्रमजोत थाना छावनी एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती को रजिस्टर्ड डाक द्वारा अवगत कराया गया लेकिन चाकूबाज अज्ञात लोगों तक पुलिस अभी तक पहुंच नहीं पाई है।

जबकि गंभीर अवस्था में घायल युवती का इलाज चल रहा है लेकिन पुलिस मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई जिससे लोगों का रात्रि में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh