बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के टीनीच चौकी क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक विक्षिप्त व्यक्ति को टिनिच बाज़ार थाना क्षेत्र गौर में चोर समझकर जनता के लोगों द्वारा पकड़ा गया था जिसे पुलिस सुरक्षा में लेकर थाने पर लाकर दवा इलाज खाना पानी खिलाकर सेवा समर्पण परिवार बस्ती के सहयोग से नहला धुलाकर वस्त्र आदि बदलवाया काफ़ी पूछताछ करने पर अपना नाम दीपू बृजमनगंज महराजगंज बताया जिसकी तलाश करवाते हुए पता किया गया पता चला कि बृजलाल चौधरी पुत्र स्वर्गीय श्री पटेश्वरी चौधरी निवासी नौसागर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज का इकलौता लड़का दीपू चौधरी मानसिक रूप से बीमार था जिसकी दवा चल रही थी दिनांक 5-8-25 को घर से ग़ायब हो गया था जिसको परिजन तलाश कर रहे थे मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति दीपू चौधरी को उसके पिता बृजलाल चौधरी की सुपुर्दगी में दिया गया हालांकि गौर पुलिस के इस कार्य की छेत्र में सराहना की जा रही है।
