आरएसएस ने पथ संचालन कर दिया एकता राष्ट्र भक्ति का संदेश

बस्ती । बृहस्पतिवार को कप्तानगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं अनुशासित पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सावित्री मैरिज हॉल, पंडोल रोड से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मां गायत्री इंटर कॉलेज, कप्तानगंज में संपन्न हुआ।जिससे सम्पूर्ण नगर राष्ट्रभक्ति और संगठन की भावना से ओतप्रोत हो उठा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान हरेन्द्र जी (विभाग बौद्धिक प्रमुख) ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा की भावना लेकर पहुंचने का संकल्प लेता है। संघ का यह शताब्दी वर्ष संगठन की सशक्त परंपरा, अनुशासन, निष्ठा और राष्ट्र निर्माण के सतत प्रयासों का प्रतीक है। कार्यक्रम में जिला संघचालक अजय जी, खण्ड संघचालक रामचंद्र जी, तथा जिला कार्यवाह हरैया संतोष जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संघ के पथ संचलन का उद्देश्य केवल संगठन शक्ति का प्रदर्शन नहीं, बल्कि समाज के प्रति अनुशासन, एकता, और राष्ट्रीय गौरव का संदेश देना है।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रमोद जी (सह जिला कार्यवाह हरैया) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खण्ड कार्यवाह रत्नेश जी, सूर्य प्रकाश जी, शिवाजी, जय किशोर, अरविंद मिश्रा, राजेश तिवारी जी, गौरव मणि जी, विनोद चौधरी, उमाशंकर पटवा, ओमप्रकाश ओझा, मनोज तिवारी जी, गजेन्द्र, सुनील सिंह, नयन कुमार, मनोज कुमार, साहब दीन सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

संचलन के दौरान नगर के विभिन्न मार्गों पर नागरिकों ने फूल वर्षा कर संघ के स्वयंसेवकों का स्वागत किया। बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। पथ संचलन के समापन अवसर पर मां गायत्री इंटर कॉलेज में सभा का आयोजन हुआ, जहां वक्ताओं ने संघ के उद्देश्यों, सामाजिक एकता, सेवा कार्यों और राष्ट्रनिर्माण में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला।संघ के शताब्दी वर्ष में आयोजित यह पथ संचलन न केवल संगठन के अनुशासन और सामूहिक शक्ति का प्रतीक रहा, बल्कि इसने समाज में “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना और भारतीय संस्कृति के गौरवपूर्ण आदर्शों को भी पुनः स्थापित किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में नगर के सभी स्वयंसेवकों, कार्यकर्ताओं एवं सहयोगी नागरिकों की सक्रिय भूमिका रही। संचलन का वातावरण पूर्णतः अनुशासित, सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरणादायी रहा। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि जब समाज और संगठन एक ध्येय से जुड़कर कार्य करते हैं, तो राष्ट्र का उत्थान अवश्य होता है।

यह पथ संचलन कार्यक्रम कप्तानगंज खण्ड के लिए गौरव का विषय रहा और इसने नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति श्रद्धा, सम्मान और संगठन के आदर्शों के प्रति नई प्रेरणा का संचार किया।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh