*जंघई से गुजरने वाली 18 ट्रेन रद, 55 डायवर्ट*
वाराणसी – प्रतापगढ रेल मार्ग पर स्थित जौनपुर जिले के जंघई जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य पूरा करने के लिए तीन सितंबर से 22 सितंबर तक नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा। इस दौरान 74 ट्रेन जंघई से नहीं गुजरेगी। सिर्फ 8 ट्रेनों का ही यहां से होकर संचालन होगा।
जंघई स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे ने 30 अगस्त को इसका आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि जंघई जंक्शन से होकर गुजरने वाली 74 गाड़ियां 20 दिन तक जंघई से होकर नही गुजरेगी। कुछ गाडियों को रद किया गया है, तो कुछ का रुट डायवर्ट किया गया है।
जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पहले यार्ड रिमाडलिंग का कार्य किया जा रहा था जिसके तहत 5 प्लेटफार्म का निर्माण और 8 लाइन बिछाई गयी थी। इसको कनेक्ट करने के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य होना था जिसे अब 3 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। यह 22 सितंबर तक चलेगा।