
बस्ती की माटी में जन्मी अंजली ने गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर बनकर परिवार के साथ बस्ती जनपद का नाम रोशन किया।
बस्ती जिले के भानपुर तहसील के घुरहुपुर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम पंचलौरिया के किसान परिवार में जन्मी अंजली ने अपने परिवार के साथ बस्ती जनपद का नाम रोशन किया है।अंजली ने कजाकिस्तान से एमबीएस की पढ़ाई करके गोल्ड मेडलिस्ट की खिताब प्राप्त करने के बाद fmge की डिग्री प्राप्त कर चिकित्सक के रूप में सेवा देने के योग्य हो गई है।
बतादे कि अंजली के बाबा सत्यसेन सिंह एक किसान है पिता चीनी मिल में प्रशासनिक अधिकारी और मां शिक्षिका है लेकिन पुत्री की लगन और अच्छी शिक्षा के लिए कम संसाधनों में अंजली ने अथक परिश्रम कर डॉक्टर बनकर अपने परिवार के साथ गांव और जनपद का नाम रोशन किया है।जबकि अंजली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।अंजली ने कहा कि परिश्रम करके हम कठिन से कठिन मुकाम हासिल कर सकते है।अंजली के डॉक्टर बनने पर छेत्र वासियों ने खुशी जाहिर किया और अपने क्षेत्र के होनहार बच्ची को बधाई दिया है।
