वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर अभ्यास कर रहे राजन इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राएं

बस्ती। मुख्यालय स्थित राजन इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र छात्राएं इन दिनों खेल के मैदान में जमकर पसीना बहा रहें हैं। आगामी 19 दिसंबर से लेकर 21 दिसम्बर तक चलने वाली तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मे स्पर्धा को जीतने के लिए खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहें है।सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र क्रिकेट,,कबड्डी, खो-खो,(छात्राओं) बैडमिंटन, थ्रो बाल, के खिलाडियों के साथ जेवलिन और अन्य स्पर्धाओं के खिलाड़ी अभ्यास पर जुटे हुए हैं।

वार्षिक खेलकूद के लिए फाइनल टीम मे जगह बनाने की कवायद मे जुटे सभी स्पर्धाओं के खिलाड़ी रोजाना ग्राउंड पर पसीना बहा रहें हैं, खिलाड़ियों के अभ्यास को परखने और उनकी तैयारियों का जायज़ा लेने आज प्रवन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय के साथ खेल मैदान पहुंची। तब उन्होंने क्रिकेट व अन्य स्पर्धाओं की तैयारियों का जायज़ा लिए। बास्केट बाल , फुटबाल ,बालीबाल, खो खो जैसे खेलों के जायज़ा लेने के बाद प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने क्रिकेट प्रतियोगिता अभ्यास का अवलोकन किया। इस दौरान क्रिकेट अभ्यास मैच का लुफ्त उठाते हुए उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्सधन किया।

प्रवन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, स्पर्धा से बच्चों के भीतर बेहतर करने की क्षमता विकसित होती है।

उन्होंने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 19 दिसंबर को किया जाएगा जिसको लेकर विद्यालय परिवार ने काफी सजग है कार्यक्रम को लेकर ग्राउंड को भी बेहतर तरीके से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम में कोई भी कमी ना होने पाए इसको लेकर खुद विद्यालय के निदेशक राकेश चतुर्वेदी बारीकियों से तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं।

एकेडमी के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है प्लेवे से लेकर 12वी तक के छात्र छात्राए खेल महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। सीनियर ग्रुप, जूनियर ग्रुप, सब जूनियर ग्रुप एवं किड्स प्रतिभाग करेंगे।

खेल महोत्सव बॉल बैलेंसिंग फ्रॉग जंप,साइकिल जम्प,पार्टनर रेस, टॉफ़ी कलेक्शन,जलेबी रेस, बॉल कॉलेक्टिंग, स्पून रेस (लेमन),सैक रेस स्पून रेस (लेमन), म्यूजिकल चेयर,100 मीटर रेस, सैक रेस, स्पून रेस, थ्रो बॉल,खो-खो, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, थ्रो बॉल, टग ऑफ वॉर,100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस,रिले, शॉट पिट,स्लो साइकिलिंग, स्किप्पिंग रेस आदि शामिल किए गए है

स्पर्धा को चार भागों में विभाजित किया गया है।रेड यलो ब्लू एव ग्रीन ग्रुपो के कैप्टन एवं ग्रुप इंचार्ज काफी बारीकी के साथ प्रतिभाओं को तराशने में लगे है। बच्चे लगातार अभ्यास कर रहे हैं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर मैनेजमेंट सभी सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh