सुपर किड्ज चैंपियनशिप 2024 प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

बस्ती। सुपरकिड्ज स्किल्स डेवलपमेंट एकेडमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता ‘सुपर किड्ज चैंपियनशिप 2024’ का प्रतिभा सम्मान समारोह आज, 15 दिसंबर 2024 को बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि  महेश शुक्ल जी ने शाहनवी अंसारी, आरुष अग्रवाल और अरुणेश कुमार त्रिपाठी को उनके वर्गों में ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद, गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सुपर किड्ज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत ब्रेन पावर और गणितीय क्षमता का प्रदर्शन किया। जहां रेयांश ने तबला बजाते हुए गणित के कठिन प्रश्नों को बिना किसी उपकरण या कागज के हल किया, वहीं अर्शिका ने डांस करते हुए, और अनय, शान्वी, प्रत्यूष, यथार्थ और रिद्यांश ने खेलते हुए गणित के जटिल प्रश्नों के उत्तर दिए। नाविक और आराध्य ने हूपला चलाते हुए गणित के प्रश्नों के सही उत्तर देकर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त, कई विद्यार्थियों ने अबेकस और मेंटल मैथ में अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रमुख अतिथियों के अभिभाषण:

मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री महेश शुक्ला जी

विशिष्ट अतिथि, पीसीएस अपर जिलाधिकारी बस्ती श्री प्रतिपाल सिंह चौहान

विशिष्ट अतिथि, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अंकुर वर्मा

विशिष्ट अतिथि पवन कसौधन पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी

संस्थापक का उद्बोधन:

सुपर किड्ज के संस्थापक सौरभ तुलस्यान ने बताया कि, “हमारी संस्था बच्चों को अबेकस, वैदिक गणित, कोडिंग, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक शिक्षा प्रदान कर उनके कौशल को विकसित करती है। पिछले 10 वर्षों से हम जिला स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं, जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा और उनके कौशल के विकास के लिए प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना है, साथ ही उन्हें आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।

पुरस्कार वितरण:

प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न विद्यालयों के कक्षा एलकेजी से आठवीं तक के छात्रों को चैंपियन, गोल्ड टॉपर, सिल्वर टॉपर और मेरिट सर्टिफिकेट के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय वर्ग में डेलही स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्रथम, उर्मिला एजुकेशनल एकैडमी द्वितीय तथा सावित्री विद्या मंदिर को तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया।

 

आयोजन में सहयोग:

कार्यक्रम का आयोजन शाखा प्रबंधक श्रीमती नीतू तुलस्यान और श्रीमती आरती गुप्ता द्वारा किया गया था। इस आयोजन को सफल बनाने में पुनीत मोदी, सविता गुप्ता, रीना गुप्ता, रुनझुन, अविनाश श्रीवास्तव, सोनल श्रीवास्तव और अन्य कई व्यक्तियों का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम मे अभिषेक गुप्ता, सुनील पांडेय, प्रो.डॉ नवीन सिंह,घनश्याम श्रीवास्तव, कराटे प्रशिक्षक विनीत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक और विभिन्न विद्यालयों के प्रिंसिपल्स एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh