परिषदीय विद्यालय के अध्यापक समय से नहीं पहुंच रहे विद्यालय

बस्ती जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे स्कूल प्रधान के विरोध पर शिक्षक ने कहा तुम कौन हो पूछने वाले विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ एक दूसरे को देख लेने की धमकी से विद्यालय का माहौल खराब हो रहा है।

 

 

बस्ती जिले के गौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुजिया विद्यालय में प्रधानाध्यापक देरी से आने का कारण शिक्षक से पूछा तो माहौल गरमा गया।वही नौनिहालों के भविष्य की चिंता इन भविष्य निर्माताओं को नही है क्योंकि सरकार इनको इतना वेतन दे रही है कि यह दिन भर शिक्षण कार्य को छोड़कर नेतागिरी में व्यस्त रहते है।हालांकि बस्ती जनपद के ऐसे सैकड़ों विद्यालय है जहां शिक्षक जिला मुख्यालयों पर घूमते नजर आयेगे।उनको किसी ने नसीहत देने की सोचा भी तो वह उनके ऊपर कहर की तरह टूट पड़ते है।सरकार परिषदीय विद्यालयों को सुधारने का प्रयास तो बहुत करती है लेकिन इन अध्यापकों के सामने सरकार के अलावा जनप्रतिनिधि भी नत मस्तक हो जा रहे है।वही जब प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल कलाम के पूछने पर प्रधानाध्यापक अनूप कुमार सिंह द्वारा अभद्रता किया और कहा तुम कौन होते हो पूछने वाले। ये हाल है जनपद बस्ती के गौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुजिया का है पूरा मामला सरकार शिक्षा के प्रति सजग है और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए प्रयास कर रही है। जहां अध्यापक स्कूल समय से नहीं पहुंच रहे हैं जबकि स्कूल खुलने का समय 9 बजे है इसके बाद भी अध्यापक का स्कूल पहुँचने का कोई समय नहीं हैं

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh