ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत एक घायल
बस्ती/बस्ती जिले के हरेया थाना क्षेत्र के खैरी ओझा ग्राम के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से भीषण दुर्घटना में दो की मौत एक घायल
साइड लेने में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर उस पर सवार दो की हुई मौत
संसारीपुर पैकोलिया मार्ग पर मछुइया के पास सड़क से नीचे पलटा ट्रैक्टर
हृदय विदारक घटना की जानकारी होने से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हर्रैया SHO तहसीलदार सिंह
SHO तहसीलदार सिंह ने घायल को भेजा CHC हर्रेया चल रहा इलाज
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए कर रही कार्यवाही
मृतक पैकोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खरथुआ गांव के बताए जा रहे निवासी