जिलाधिकारी आवास की बाउंड्री गिरने से एक की मौत तीन घायल

  1. आगरा में रविवार की देर शाम थाना रकाबगंज क्षेत्र के मोहनपुरा स्थित जिलाधिकारी आवास परिसर की  दीवार ढहने से हुए हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मोहनपुरा में चरण सिंह भल्ला-चाट की ठेल लगाते हैं। वह दीवार के सहारे ठेल पर सामान सजाकर बाजार जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान डीएम आवास की जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी।जिसमे  चरण सिंह, बेटी आरती, रामवीर और तमन्ना दीवार के मलबे में दब गए।  हादसे  की जानकारी पर स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकला और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया , जहां सात साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि उसके पिता सहित तीन घायलों का इलाज चल रहा है।हादसे की जानकारी होते ही विधायक डॉ जीएस धर्मेश ,जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी सहित एसीपी और पुलिस बल मौके पर पहुँच गया।बताया जा रहा है कि जर्जर दीवार के पास बरसात का पानी भर जाने से दीवार ढह गयी है।जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने सभी घायलों के उचित इलाज के लिए निर्देश दिए तो वहीँ  विधायक डॉ जीएस धर्मेश ने हादसे पर दुःख  जताते हुए कहा कि हादसे में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और घायलों का उचित इलाज हो।
Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh