चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के 5 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने पुरस्कृत कर बढाया हौसला

 

बस्ती ( अवध न्यूज ) सोमवार को सिद्धार्थ विश्वविद्याल कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के नवम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय पदमापुर की बीएससी एजी की छात्रा हर्षित यादव , एमएससी एजी एग्रोनॉमी के छात्र आकाश यादव , एमएससी एजी हॉर्टिकल्चर की छात्रा काजल चौधरी, एमएससी एजी कृषि प्रसार की छात्रा सृजना चौधरी तथा एमए भूगोल की छात्रा किरण को विश्वविद्यालय में अपने विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल प्रदान कियागया।

गोल्ड मेडल पाने पर सभी छात्र छात्रों को महाविद्यालय के प्रबंधक एवं सांसद रामप्रसाद चौधरी, कप्तानगंज के विधायक, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हरिओम श्रीवास्तव, राजकीय महाविद्यालय सहमो के प्राचार्य डॉ. अतुल कुमार पाण्डेय , डॉ.सत्येंद्र सिंह, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. राजेश श्रीवास्तव डॉक्टर बृजेश ,डॉ. हैदर अली ,डॉक्टर लालजी पटेल प्रसन्नता व्यक्त करते हुये छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh