एनएचएआई निर्माण में भ्रष्टाचार पर भड़के भाजपा नेता ने मंडलायुक्त से की त्वरित कार्रवाई की मांग

बस्ती ( अवध न्यूज ) भाजपा नेता एवं समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा जी’ ने आज मंडलायुक्त बस्ती से मिलकर एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 27/28 पर अयोध्या से बस्ती के मध्य हो रहे घटिया सड़क निर्माण व करोड़ों के फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से जनता के धन की खुली लूट हो रही है। मीडिया से वार्ता करते हुए श्री पाण्डेय ने बताया कि हाइवे लेपन कार्य हेतु सड़क से उखाड़ी गई गिट्टियों का ही प्रयोग किया जा रहा है जिसके संदर्भ में हमने 13 जून को ही जिलाधिकारी बस्ती को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया था जिसके क्रम में परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गोरखपुर को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसपर अंकुश लगाने की जगह बताया गया कि पचास पचास प्रतिशत नये पुराने सामाग्री के साथ निर्माण की मौखिक जानकारी दी गई इस संदर्भ में जब हमने जनसूचना अधिकार के जानकारी मांगी तो मिली सूचना के अनुसार पूर्व में प्रयुक्त सामग्री का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है। जिसके संदर्भ में बीते 25 अक्टूबर को जिलाधिकारी से पुनः हस्तक्षेप की मांग किया किन्तु निर्माण एजेंसी की मनमानी निरंतर जारी है श्री पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने मंडलायुक्त से मांग किया है कि घटिया निर्माण कार्य तत्काल रोकते हुए गुणवत्तापूर्णण निर्माण करायें तथा पूर्व में हुए निर्माण कार्य को निरस्त कर पुनः निर्माण हेतु निर्देशित करते हुए समिति गठित कर दोषी अधिकारियों व निर्माण जेंसी पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करायें। उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो जनहित संघर्ष मंच के बैनर तले व्यापक जनआंदोलन शुरू किया जाएगा। जरूरत पडा तो हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटायेंगे। इस मौके पर महेंद्र सिंह, राहुल विश्वकर्मा, विनोद पाठक,लल्लू सिंह, राजीव पाण्डेय, दीपक पाण्डेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh