छठ महापर्व का आयोजन आदर्श नगर पंचायत नगर में भव्य एवं ऐतिहासिक होगा

बस्ती ( अवध न्यूज )  आदर्श नगर पंचायत नगर के पौराणिक दुर्गा मंदिर के पोखरे में छठ पूजा के भव्य आयोजन की तैयारी की गयी है। अध्यक्ष नीलम सिंह राना और वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुरपुर राना दिनेश प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर तालाब की साफ सफाई, परिसर का सुंदरीकरण, जिले के जाने माने कलाकारों द्वारा संगीतमयी छठी मईया का जागरण,निः शुल्क चाय की व्यवस्था। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा हैं साथ ही उनके सहयोग में कर्मचारी और वॉलिंटियर की भी व्यवस्था की गई है…

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh