अयोध्या में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत पुलिस गैस सिलेंडर के साथ पटाका विस्फोट की भी जांच में जुटी है।
कल अयोध्या के पगला भारी में धमाके के साथ मकान धराशाही होने का मामला अब दूसरा मोड लेता दिख रहा है।अब तक पांच लोगों की मौत की खबर। कई लोगों के घायल होने की सूचना। रेस्क्यू ऑपरेशन में पटाखा विस्फोट से मौत घायल होने की आशंका जताई जा रही है। ब्लास्ट होने की आशंका के साथ सिलेंडर ब्लास्ट की भी हो रही जांच, थाना पूराकलंदर के पगला भारी गांव का मामला।
