अपने आस पास स्वच्छता रखें तो होने वाली बीमारियों से बच सकते है-अंकुर वर्मा

बस्ती । सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति द्वारा नगरपालिका के सहयोग से एक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया स्वच्छ बस्ती सुंदर बस्ती एक कदम स्वच्छता की ओर इस अभियान के अंतर्गत मुहल्ला तुरकहिया में साफ सफाई की गई। समिति के कार्यकर्ताओं ने गलियों और सड़कों से कचरा हटाकर नागरिकों को स्वच्छता की जानकारी दिया। स्वच्छता

अभियान के दौरान स्थानीय लोगों से अपील की गयी कि इधर-उधर या सड़कों पर कूड़ा करकट न फेंकने तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग दें। इसी कड़ी में समिति के उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा की शहर की सुंदरता और स्वस्थ स्वच्छता पर निर्भर करता है यदि हम सब मिलकर अपने आसपास को साफ रखें तो बीमारियों से भी बच सकते हैं और आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण दे सकते हैं।

पवन वर्मा ने कहा कि यह एक जन जागरूकता अभियान है। स्वच्छता अभियान के दौरान सभासद मोहम्मद इदरीश , रोहन श्रीवास्तव , अखिलेश त्रिपाठी , नरेंद्र सिंह , गणेश श्रीवास्तव , सूरज गुप्ता , पार्थ श्रीवास्तव ,विवेक श्रीवास्तव , दुर्गेश त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh