जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने उठाई आवाज, क्षेत्र की जनता ने जताई उम्मीदें

संतकबीरनगर।जिले में विकास खंड और तकनीकी संस्थान (सिपेट कॉलेज) की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता तक, हर कोई चाहता है कि कटाई बाजार या कर्री बाजार को विकास खंड का दर्जा मिले और युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए सिपेट (CIPET) कॉलेज की स्थापना हो।

 

विकास खंड की जरूरत

 

जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र की दर्जनों ग्राम सभाओं के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामीण लंबे समय से कटाई बाजार में विकास खंड की मांग कर रहे हैं। वर्तमान में ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने और विकास कार्यों के लिए 15 से 35 किलोमीटर दूर सेमरियावा विकास खंड और मुख्यालय तक जाना पड़ता है। इससे न सिर्फ समय और संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि विकास कार्य भी ठप पड़ जाते हैं।

 

सिपेट कॉलेज से खुलेगा रोजगार का रास्ता

 

सिर्फ विकास खंड ही नहीं, बल्कि स्थानीय जनता सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) कॉलेज की भी मांग कर रही है। राम सुरेश चौरसिया ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में अब तक केवल दो ही सिपेट कॉलेज स्थापित हो पाए हैं। इसका सीधा असर युवाओं के भविष्य पर पड़ रहा है, क्योंकि प्लास्टिक, फाइबर और केमिकल इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों की उच्च शिक्षा से वे वंचित रह जाते हैं।

 

उन्होंने बताया कि कॉलेज स्थापना के लिए ग्राम पंचायत कर्री विषया हन्नू और शिवशंकरपुर को प्रस्तावित स्थानों के रूप में चुना गया है, जहां सरकारी भूमि उपलब्ध है। कॉलेज खुलने से न सिर्फ शिक्षा का दायरा बढ़ेगा बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

 

क्षेत्र की उम्मीदें और सरकार से अपील

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कटाई बाजार को विकास खंड बनाया गया और सिपेट कॉलेज की स्थापना हुई तो जिले का विकास एक नई दिशा में बढ़ेगा। युवाओं को पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जिले का नाम तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में चमकेगा।

 

लोगों ने सरकार से अपील की है कि इस गंभीर मुद्दे पर जल्द निर्णय लिया जाए और क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा किया जाए।

 

राम सुरेश चौरसिया की पहल

 

जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया लगातार इस मुद्दे को सरकार और नेताओं तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, संतकबीरनगर सांसद लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद, अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास, और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से इस मांग को लेकर पत्राचार किया है।

 

उन्होंने कहा –

“विकास खंड और सिपेट कॉलेज की स्थापना जिले के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। यदि यह मांगें पूरी होती हैं तो संतकबीरनगर विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।”

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh