देवी भजनों पर झूमीं सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब की महिलायें
माता की चौकी का हुआ आयोजन, सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब की महिलाओं ने गाया देवी गीत
बस्ती – सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब महिला विंग की संरक्षिका श्रीमती आभा सिंह के आवास पर शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर माता की चौकी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सीमा खरें एवं महिला विंग की जिला अध्यक्ष प्रतिमा सिंह, मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना गुप्ता आदि ने आम जनमानस को पर्व की बधाइयां देते हुये कहा मातारानी सभी को चुनौतियों का सामना करने और समस्याओं के बीच समाधान ढूढ़ने की शक्ति दे।
मुन्नी सिंह, अनुपम पांडे, सरिता श्रीवास्तव, नेहा सिंह, कविता, अनीता पाल, गुड्डन पांडे, रेखा यादव अंजू, मंजू श्रीवास्तव, अभिसारिका, साधना एवं सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर मां दुर्गा के आगमन पर उनका स्वागत, बंदन, किया। इस अवसर पर महिलाओं ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से वातावरण को प्रेरक व भक्तिमय बना दिया।
