शिव सेना ने किया नवरात्रि में मीट, मछली, अंडा की बिक्री पर रोक की मांग

बस्ती। शनिवार को शिव सेना जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में  शिव सैनिकों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि नवरात्रि के अवसर पर जनपद में मीट, मछली, अंडा  की दूकानों एवं होटलों में मांस की बिक्री पर रोक लगाया जाय।
ज्ञापन में शिव सेना जिला प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने कहा है कि  नव रात्रि का पर्व 22 सितम्बर से शुरू हो रहा है। जनपद में नवरात्रि का पर्व पूरे उल्लास से किया जाता है और बस्ती शहर के देवी प्रतिमाओं का विर्सजन पूर्णिमा को किये जाने की परम्परा है। इसे देखते हुये भक्तों की श्रद्धा के अनुरूप मीट, मछली, अंडा  की दूकानों एवं होटलों में मांस की बिक्री पर रोक लगाया जाय जिससे पूजा पाठ में कोई असुविधा न होने पाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से अभिषेक चौधरी, आशीष गुप्ता, अमित कुमार,विजय, ऋषभ श्रीवास्तव, बलराम प्रजापति, राहुल चौधरी, गीता देवी, प्रभावती देवी, आशा देवी, मालती देवी, प्रभावती, इशराजी, सुमित्रा, चन्द्रावती, फूलमती  आदि के साथ अनेक शिव सैनिक शामिल रहे।
Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh