बस्ती – दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स पचपेड़िया रोड ब्रांच में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
छात्रों ने भगवान कृष्ण के गेटअप में और छात्राओं ने राधिका के गेटअप में स्कूल में उपस्थित होकर इस अवसर को और भी विशेष बना दिया। विद्यालय के प्रबंधक श्री अमनमणि पांडे जी, प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना पांडे जी, प्रशासनिक प्रभारी श्रीमती दिव्या पाठक जी और उप-प्रधानाचार्य श्री दिनेश त्रिपाठी जी सहित समस्त अध्यापकगण इस अवसर पर उपस्थित थे।
विद्यालय में इस अवसर पर खुशी और प्रेम का वातावरण था, जहां छात्रों ने रासलीला का आनंद लिया और भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को समझने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण जैसे नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, पूजा शुक्ला, ऋचिका सिंह, संजू सिंह, अंकिता श्रीवास्तव, रिया सिंह, सुमन गुप्ता, आकांक्षा मिश्रा, अयाज अहमद, अभिनव प्रजापति, नंदिनी आदि सभी उपस्थित थे।
विद्यालय की ओर से इस अवसर पर सभी छात्रों और अध्यापकों को बधाई दी गई और भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया गया।
