भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाए:एडीजी

 

बस्ती परिक्षेत्र के सिद्धार्थनगर सीमा पर आतंकी गतिविधियों पर ध्यान रखने के साथ आपरेशन त्रिनेत्र,और तस्करी पर ध्यान देने का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन व पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के साथ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन सभागार में जनपद की कानून-व्यवस्था व अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी ।

एडीजी व डीआईजी बस्ती द्वारा अपराधों की समीक्षा कर क्षेत्र में छोटे-छोटे प्रकरण पर सतर्क दृष्टि रखने व अपराधो की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने , जनशिकायती प्रकरणों पर गंभीरता से कार्य करने, महिला अपराध/ गोकशी,संगीन प्रकरणों में कठोर कार्यवाही करने तथा वांछित,पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया और पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरको व परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया ।रिक्रूट आरक्षीगण से उनके प्रशिक्षण व समस्याओं के संबंध में वार्ता किया गया । निरीक्षण के दौरान आवासीय व्यवस्थाओं, शौचालय, स्नानागार, पेयजल, विद्युत, पंखा/कूलर आदि सभी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति व प्रशिक्षण की गहन समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी, पुलिस कार्यालय एवं अन्य शाखाओं के संबंधित सभी प्रभारी व अन्य उपस्थित रहे ।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh