वाहन चोरों का गैंग पकड़ा गया 10 मोटर साइकिल बरामद:अभिनंदन

बस्ती पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल सहित 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वाहन चोरों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान में 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सुनील, अजीत, ओमप्रकाश, चन्द्र कुमार और विदेशी राम निषाद शामिल हैं, जो बस्ती जनपद के विभिन्न थानों से संबंधित हैं।उन्होंने बताया कि बरामद की गई मोटरसाइकिलों के नंबर और संबंधित थानों में दर्ज मुकदमों का विवरण भी दिया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh