दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग

न्याय न मिला तो सोमवार से धरना देगा ओबीसी मोर्चा-ठाकुर प्रेमनन्दवंशी

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता युवती को बहका फुसलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने, वीडियो वायरल कर देने और कही शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शनिवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओवीसी के मण्डल महासचिव लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर प्रेमनन्दवंशी ने इस मामले में पीड़िता, उसके पति और ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी, समाधान दिवस और डीआईजी को ज्ञापन देकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को न्याय दिलाने और उसके परिवार के सुरक्षा की मांग किया है।

ज्ञापन देने के बाद ठाकुर प्रेमनन्दवंशी ने बताया कि गांव के ही राजन पुत्र सुभाष ने खुद को प्रधान प्रतिनिधि बताकर और विनय यादव पुत्र सूर्यनाथ ने पीड़िता को बहका फुसलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कहते हैं कि कहीं प्रार्थना पत्र दोगी तो जान से मार देंगे। इस सम्बन्ध में वाल्टरगंज थानाध्यक्ष को पीड़िता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की माग किया था किन्तु पुलिस ने न तो मुकदमा पंजीकृत किया न ही कोई न्याय दिलाया गया। पीड़िता का आरोप है कि वाल्टरगंज थानाध्यक्ष विपक्षियों को बचा रहे हैं। ठाकुर प्रेमनन्दवंशी ने चेतावनी दिया कि यदि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुये न्याय न दिलाया गया तो मोर्चा सोमवार से धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा।

ज्ञापन देने वालों में आर.के. आरटियन, राम सुमेर यादव, शिव कुमार, राजू प्रसाद, रामकरन, छोटू, बाबा ठाकुर, बब्बन शर्मा आदि शामिल रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh