बस्ती जिले के कप्तानगंज विधान सभा के सल्टौआ ब्लॉक के आमा टीनीच न्याय पंचायत के शिवपुर गांव को जोड़ने वाली बदहाल सडक को लेकर ग्रामीणो ने प्रधान प्रतिनिधि अमरजीत सिंह की अगुवाई मे प्रदर्शन कर सडक निर्माण की मांग किया है।
बुधवार को प्रधान प्रतिनिधि श्री सिंह की अगुवाई मे सोनू शैलेन्द्र, रमन,शिवा,राम भरोसे,अभिषेक सिंह,धनपत,गजई, प्रकाश,प्रमिला, सुनीता,दरशना, रजवन्ता,इसरावती,राम नरेश,तिलकराम सडक पर खडे होकर प्रदर्शन किया प्रधान प्रतिनिधि ने बताया की शिवपुर चौराहे से सुकरौली को जोडने वाली सडक टूट कर जर्जर हो गयी जगह जगह गड्ढे बन गये जिससे लोगो को आने जाने मे दिक्कतो का सामना करने पडता है सबसे खराब हालत शिवपुर गांव के पास बडा गढ्ढा बनने से है लोगो के सुविधा के लिए राबिस गिराया था परन्तु वह भी बेकार साबित हुआ
कई बार बिभाग के अधिकारीयो से मिलकर समस्याओ के निराकरण कई मांग किया गया पर कुछ नही हुआ
ज्ञात हो दो किलोमीटर लम्बी इस सडक को लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष2004मे बनाई गयी थी, इस सडक से नोनहा तक लगभग चार हजार की आबादी के लोगो का आना जाना है शिवपुर गांव के पास सडक टूटकर सडक कीचड़ में तब्दील हो गया है।ग्रामीणों ने मांग किया है कि शिवपुर को जोड़ने वाली सड़क का नया स्टीमेट बनाकर 5 मीटर चौड़ी नई सड़क का निर्माण कराया जाए तभी इस मार्ग पर ठीक से आवागमन हो पायेगा।यह अलग बात है कि इस मार्ग से विधायक, सांसद,पूर्व सांसद,प्रमुख सभी का आवागमन रहता है लेकिन किसी ने इस गांव की बदहाल सड़कों के तरफ नहीं देखा।