भद्रेश्वरनाथ में विधायक अजय सिंह ने किया श्री रामलीला का उद्घाटन

बस्ती। श्रावण मास में श्री भद्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित 9 दिवसीय श्रीरामलीला का उद्घाटन विधायक अजय सिंह ने किया। कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन का जितना गुणगान होगा उतना ही सुख और समृद्धि आयेगी। श्रीरामलीला नई पीढी को श्रीराम कथा से जोड़ने का सहज और माध्यम है। कहा कि श्रावण मास में लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री श्री भद्रेश्वरनाथ पहुंचते हैं उनके लिये भी यह रामलीला प्रेरणादायी होगी।
विधायक अजय सिंह ने आयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश चन्द्र गिरी और सहयोगियों की सराहना करते हुये कहा कि मंदिर परिसर के विकास के लिये प्रस्ताव भेजिये। प्रयास होगा उसे स्वीकृत कराया जाय जिससे भक्तों को असुविधा न होने पाये।
इस अवसर भाजपा नेता कृष्णचन्द्र सिंह, मेधा प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, अशोक सिंह, मंदिर, राधेश्याम सिंह, बेंचू सिंह, समिति के आंेकार गिरी, रूद्र आदर्श, अंशू चौरसिया, के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक और श्रीरामलीला के कलाकार उपस्थित रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh