आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नियिक्त में भ्रष्टाचार, भाजयुमो नेता ने की जांच की मांग

सरकार की छबि खराब कर रहे डीपीआरओ, डीएम से जांच कराने की मांग

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नियिक्त में धन उगाही की शिकायत, जांच की मांग

बस्ती । आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नियिक्त में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा व्यापक स्तर पर धन उगाही का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया है। शिकायती पत्र सौंपते समय प्रदीप चौधरी, ऊधव सिंह, राजन कन्नौजिया, सूर्यमणि पाण्डेय, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र उनके प्रतिनिधि को सौंपते हुये भाजयुमो नेता ने कहा कि सरकार की मंशा नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी पारदार्शिता व निष्पक्षता से सम्पन्न कराने की थी लेकिन जनपद में प्राप्त आवेदनों के अनुसार द्वितीय पात्र व्यक्ति को सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से सूचित कर प्रथम पात्र व्यक्ति के विरूद्ध फर्जी शिकायत कराई गई और प्रथम पात्र व्यक्ति से इसी आधार पर व्यापक स्तर पर धन उगाही की गई। भाजयुमो नेता ने इस भ्रष्टाचार लिप्त अफसरों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग किया है जिससे सरकार की छबि धूमिल न हो।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh