सेक्स रैकेट का राज सीसीटीवी एवं स्कैनर से खुलेगा ग्राहकों का राज.

बस्ती। मड़वानगर टोल प्लाजा के पास एक मकान में पल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड होने का मामला सामने आ रहा हैं। अब सेक्स रैकेट से जुड़ी एक और जानकारी सुर्खियों में आ रही है। सूत्रों की माने तो हे देह व्यापार के अड्डे से इनकी लग्जरी गाड़ी करीब 150 मीटर बड़ी हो जाती थी। यहां से सफर पैदल ही तय करते थे जिससे पहचान गोपनीय रहे। मकान का अगर बढ़ा वाला गेट खुला तो इसका मतलब रास्ता पूरी तरह साफ है और उनके दरवाजा थोड़ा कम खुला है तो यह इंतजार का संकेत होता था। सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ लग्जरी गाड़िया दिखाई दे रही है। पुलिस अब इन लक्जरी गाड़ियों का डिटेल खंगाल रही है देह व्यापार का खुलासा होने के बाद पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है। कुछ सफेदपोशो के नाम पुलिस के संज्ञान में आए है। जिसमे कुछ पत्रकारों के शामिल होने की चर्चा है। पुलिस सीडीआर खंगाल रही है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि तीन माह पूर्व जब रेड पड़ा था तो तो कुछ भी नही मिला संचालक समेत सभी लड़कियां एवं ग्राहक फरार हो गए थे इससे स्पष्ट होता है कि स्थानीय पुलिस के संरक्षण में देह व्यापार का कारोबार फलफूल रहा है। पिछले दिनों जो रेड पड़ी इसमे पुलिस अधीक्षक ने खुद आपमे देखरेख में रेड डलवाई जिसमे स्थानीय पुलिस को कानोकान भनक नही लगी। फोर्स की व्यवस्था एसओजी के जिम्मे था म जिसका परिणाम रहा कि 9 महिलाओं सहित 6 पुरुषो को गिरफ्तार किया गया।

सीओ सत्येंद्र भूषण के अनुसार सेक्स रैकेट के कारोबार में 2 कथित पत्रकार समेत तीन पुलिस कर्मी भी शामिल है। यह कारोबार ऑनलाइन भी संचालित होता था संचालक का स्कैनर बरामद हो गया है खाते की जांच की जा रहा है। अब तक कि जांच में कुल पांच खाते चिन्हित किए गए है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट एसडीएम को सौप दी है।

सामने आया है कि इस नेटवर्क जुड़े लोगों का तीन देशों क पर है। जिले कती कारकक थे।इसाइन में कितनी कम है. जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है।

क्षेत्रधिकारी ने बताया कि संगठित रूप से सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपितों पर पुलिस गैंगस्टर अधिनियम के तहत की कार्रवाई करेगी। इनकी प्रापर्टी भी सीज की जाएगी। कोतवाली थानाक्षेत्र के मड़वानगर में चल रहे देह व्यापार के अड्डे के रूप में इस्तेमाल हाेने वाले दो मंजिला बिल्डिंग को भी पुलिस ने सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने उपजिलाधिकारी सदर को पत्र लिख कर सीजर की कार्रवाई का अनुरोध किया है। गिरफ्तार संचालकों के अब तक पांच बैंक खाते एवं स्कैनर पुलिस को मिले हैं। इन खातों के ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाली जा रही है।

सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि सेक्स रैकेट में शामिल महिला समेत छह लोगों गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। संगठित अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्ति को भी जल्द की अटैच कर दिया जाएगा। सीओ ने बताया कि यह सभी संगठित ग्रुप बनाकर देह व्यापार के अपराध को शहर में अंजाम दे रहे थे। इनके संरक्षणदाता भी जल्द ही जेल भेजे जाएंंगे।

सेक्स रैकेट का संचालक शिवमूरत चौधरी पुत्र रामप्रसाद निवासी रानीपुर, पार्टनर अम्बुज पटेल पुत्र विशुनदेव चौधरी निवासी महेनिया थाना महुली जनपद संतकबीरनगर , रिसेप्सन पर बैठने वाले सेक्स रैकेट का कर्मचारी राजू यादव पुत्र तेजू यादव निवासी दुबखरा, थाना नगर, रामकरन पुत्र रामलाल निवासी कोठवा भरतपुर थाना नगर, हिमेश त्रिपाठी पुत्र रविन्द्र त्रिपाठी निवासी मनैतापुर थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर व रेनू पत्नी रंजीत चौधरी निवासी भूअर निरंजनपुर थाना कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियां वाले होटल, रेस्टोंरेंट व स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। संलिप्त होटल मालिकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस तरह की गतिविधि पाए जाने पर होटलों को सीज भी किया जाएगा।

सबसे अहम सवाल है कि बिना पुलिस के सहयोग से इतने बड़े रैकेट का संचालन हो रहा था तो कैसे यदि देखा जाए तो शहर में करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है वही कोतवाली क्षेत्र में जुए का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है जिसमे कई लोग लाखो हार भी चुके है लेकिन कारोबार बदस्तूर जारी है। पुलिसिया कार्यवाही जब होती है कि जब कोई बड़ी घटना घटित होती है। वही दूसरी ओर पुलिस कार्यवाही में 6 का चलाना दिखया गया है जबकि कुल 15 की गिरफ्तारी हुई थी बाकी को पुलिस ने क्या कुछ

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh