टिनिच गन्ना विकास समिति टीनीच की सामान्य निकाय की बैठक संपन्न

 

बस्ती जिले के टिनिच गन्ना विकास समिति की सामान्य निकाय की बैठक सहकारी गन्ना समिति परिसर में संपन्न हुई इसमें 42लाख का बजट पारित किया गया जिसमें महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। चेयरमैन प्रेमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए गन्ना विकास समित टिनिच में जो दो मिलो रूधौली चीनी मिल,वा बभनान चीनी मिल से कमीशन मिलता हैं वह अबकी बार 42लाख के आ पास है इसी बजट से कर्मचारियों का वेतन,भवन के रखरखाव पर खर्च किया जाएगा किसानों के हित को देखते हुए खाद के गोदाम का निर्माण,गन्ना किसानों के भुगतान में तेजी लाने के निर्णय के साथ समिति को विभिन्न सुविधाओं को सज्जित करने का निर्णय लिया गया है। समिति के सचिव लालबहादुर ने कहा कि गन्ना आयुक्त ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सट्टा एवं आपूर्ति नीति में गन्ना किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा है।
कृषि यंत्रों और दवाओं की व्यवस्था के साथ समिति में कृषि यंत्रों और दवाओं की व्यवस्था करने का प्रयास किया जायेगा।उन्होंने कहा कि
कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के 6वे वेतन आयोग के बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित किया गया ।उन्होंने कहा कि समिति के जर्जर भवन की मरम्मत बारिश में जलजमाव से किसानों को आने में असुविधा पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वहीं इस बैठक में बभनान चीनी मिल के किसी अधिकारी का बैठक में उपस्थित नहीं होने से किसानों में आक्रोश मिल प्रबंधन बभनान पर किसानों ने यह आरोप लगाया कि किसानों की सुविधाओं पर मिल ध्यान नहीं देती इस पर किसानों ने शिकायत दर्ज कराई , समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह, प्रमुख प्रति0दुष्यंत विक्रम सिंह ,उपाध्यक्ष अंबिका सिंह ने कहा कि किसानों के हित में ही सबका हित है ।बैठक में किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई।इस बैठक में , लौकुश शुक्ल, स्वामीनाथ पाण्डेय, गौरीशंकर सिंह, सुदामा चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, राजेश चौधरी, बुदु यादव, अभिषेक सिंह, अमित सिंह,सुदामा चौधरी,ओमप्रकाश सिंह, झिनकू , ओम प्रकाश सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh