बस्ती| प्रदेश में आयुष विभाग की 238 करोड़ रूपये की 271 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर किया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्टेªट सभागार में देखा गया।
जनपद में सांसद हरीश द्विवेदी ने 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय बखरिया रूधौली, आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टर जिला अस्पताल, आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टर गोटवा एवं कोहड़ा का लोकार्पण कलेक्टेªट सभागार में किया।
उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि डाक्टर ईश्वर का रूप होता है। इसलिए उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना भेद-भाव के कुशलतापूर्वक करना चाहिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डा. आर.एस. गुप्ता सहित आयुष डाक्टर उपस्थित रहें।
——–