बस्ती जिले के सल्टौआ ब्लॉक के बाराह क्षेत्रधाम में चल रहे राम कथा के पांचवें दिन कथा व्यास अनुराग जी ने कहा की कथा की सार्थकता तभी होती है जब हम इस कथा को सुनकर उनकी बातों को अपने जीवन में उतरे कहां राम कथा सुनने से जन्म-जान अंतर के पापों से छुटकारा मिल जाता है, कलयुग में यह कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पर उतर जाता है मनुष्य का सोया हुआ ज्ञान और बैराग्य जागृत हो जाता है, यह कथा कल्प बृक्ष के समान है जिससे सभी सद् इच्छाओ की पूर्ति की जा सकती है, कथा मे वर्णित भगवान राम के संस्कारो आर्दशो को यदि मनुष्य आपने व्यवहार मे लाऐ तो एक सभ्या समाज का निर्माण होता है और राष्ट्र मजबूत बनता है कथा वाचक ने नारद मोह की कथा विस्तार से कही।

पण्डाल मे बैठे लोग मन्त्र मुग्ध होकर कथा का श्रवण किया
मौके पर आचार्य विकास उपाध्याय हिन्दू जागरण मंच युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पकंज गुप्ता ओमप्रकाश मिश्र,मुकेश त्रिपाठी,सूर्यनरायन सिंह, फकडदास सहित अन्य मौजूद रहे

