पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतर योगदान, दिनेश चन्द्र पाण्डेय को सच्ची श्रद्धांजलि- डा. वर्मा

बस्ती, 23 फरवरी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की बस्ती शाखा की ओर प्रेस क्लब सभागार में प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गौंड़ के आवाह्न पर भारतीय बस्ती समूह के संपादक वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय को साथियों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पत्रकारों ने दिनेश चन्द्र पाण्डेय को याद करते हुये उनके योगदान को सराहा और सभी के लिये प्रेरणास्रोत बताया।

 

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा पाण्डेय जी का समूचा जीवन पत्रकारिता को समर्पित रहा। अधिवक्ता होते हुये भी उन्होने पत्रकारिता जैसा चुनौतीपूर्ण क्षेत्र चुना और आखिरी सांस तक आदर्शों पर कायम रहे। वे हमेशा अपने साथियों का मनोबल बढ़ाते थे और बेहतर कार्य करने को प्रेरित करते रहे। पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतर योगदान उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

शोकसभा में अजय कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र यादव “जीत“,राकेश गिरी, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, बबुन्दर यादव, रितिक कुमार, अरूण कुमार, देवेन्द्र पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार, अमर सोनी, अनिल कुमार पाण्डेय, लवकुश सिंह, राजेन्द्र उपाध्याय, लवकुश सिंह, मोहम्मद टीपू, सुमित जायसवाल, बलराम चौबे, अब्दुल कलाम, आकाश शुक्ल, शिवम गुप्ता, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, रामविलास, आशीष चौधरी,कसौधन, श्री प्रकाश गुप्ता, विनोद कुमार, कर्मचन्द यादव, मो. शकील, सरताज आलम, सूरज कुमार यादव, सन्तोष कुमार, मो. हसन, अखिलेश यादव, रमाकान्त मित्रा, मनोज कुमार पाण्डेय, वकील अहमद सिद्दीकी, तबरेज आलम, राम प्रीत वरूण, सूरज सिंह, महेश तिवारी, ओंकार चतुर्वेदी, डॉ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’, कपीश मिश्रा, मो. कलीम, फैय्याज अहमद, मोहम्मद आलम, महेन्द्र प्रताप सिंह, इंद्र भूषन, अनूप मिश्र आदि शामिल रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh