अंबानी परिवार के काफिले को प्रयागराज मेला क्षेत्र में जाने की नहीं मिली अनुमति

 

प्रयागराज /रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी परिवार के साथ आज महाकुंभ आए। अंबानी की दौलत और शौहरत से कोई अंजान नहीं है। रुतबा इतना कि जिसके सामने दुनिया झुकती है। लेकिन जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने योगी सरकार नहीं झुकी। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पूरे काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं मिली। दरअसल, मुकेश अंबानी के साथ 50 गाड़ी मेला क्षेत्र में जाने की परमिशन मांगी गई थी। लेकिन योगी सरकार ने 50 गाड़ियों की परमिशन नहीं दी। अंबानी को स्वामी कैलाशानंद के आश्रम में आना था। वे परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचे थे। फिर वे त्रिवेणी घाट गए। जहां पर स्वामी कैलाशानंद ने पूजा कराई। इसके बाद उन्होंने सपरिवार डुबकी भी लगाई। बताया जा रहा है कि यहां से वे लेटे हनुमान जी के मंदिर जाना चाहते थे। लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh