वन क्षेत्राधिकारी सोनल वर्मा ने वन माफिया पर की बड़ी कार्रवाई, कारवाई से लकड़ी तस्करों में मचा हड़कंप

पैकोलिया / बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम ऐनपुर में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन के 43 पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम ऐनपुर निवासी सुभाष नारायण सिंह ने अपनी निजी भूमि पर लगे सागौन के 43 पेड़ों को कप्तानगंज निवासी ठेकेदार हरिंदर चौधरी को बेच दिया था। दोनों ने बिना किसी अनुमति के इन पेड़ों को काट दिया। जिनमें 20 पेड़ों की मोटाई 1-2 फीट थी वहीं बाकी के पेड़ 0-10 इंच तक थे। रामनगर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया और पाया कि आरोपियों ने वन संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन किया है। टीम में रेंजर सोनल वर्मा, वन दरोगा हरिओम पाण्डेय, वनरक्षक धर्मेंद्र यादव और बीट प्रभारी रामसागर शामिल थे। रेंजर सोनल वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh