खेलकुंभ पुरस्कार वितरण में पहुंचे मंत्री अनिल कुमार

बस्ती में राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुम्भ के समापन के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल कुमार ने वितरित किया पुष्कार।

बस्ती के वाल्टरगंज में चल रही 10 दिवसीय खेल महाकुंभ के फाइनल मैच आज विभिन्न ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों के साथ विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न खेलो में शामिल हुए जिसमें कबड्डी, दौड़,खो खो,वालीबॉल,फ़ुटबॉल,जूडो आदि खेलो का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को शील्ड,मेडल और नकद पुरस्कार मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल कुमार ने दिया।
मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मोदी जी और योगी जी खेलो इंडिया के तहत खेल को बढ़ावा दे रहे है जबकि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी खेल को बढ़ावा देने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे है वह अपनी पूरी निधि खिलाड़ियों के विकास और प्रोत्साहन में देते है उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष अपनी पूरी निधि 5 करोड़ खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन में लगाते है और खिलाड़ियों के घर जाकर सम्मानित करने का कार्य करते है।
कार्यक्रम के आयोजक रालोद के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राजा लक्ष्मेश्वर सिंह के स्मृति में 12 वर्षों से स्टेट स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता कराया जा रहा था लेकिन इस बार जनपद के युवाओं के प्रदर्शन के लिए विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि राजा लक्ष्मेश्वर सिंह एक समाजसेवी और प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी थे वह काफी दिनों तक टेनिस के प्रदेश स्तर के कोच रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी,पूर्व रेल अधिकारी असीमा सिंह सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh