पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को बरामद किया

 

 

बस्ती………..

पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता।पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को बरामद कर किया खुलासा।जिले के चर्चित अपरहण कांड में पुलिस को मिली सफलता।

बस्ती में पत्रकारों को अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि राजकुमार चौधरी ने खुद के अपरहण की बनाई थी योजना।पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति राजकुमार चौधरी को जनपद मथुरा से किया बरामद।अपहृत राजकुमार चौधरी ने 50 लाख के करीब मार्केट से उठाए थे पैसे।उन्होंने बताया कि ट्रेडिंग बिजनेस में राजुकमार को हुआ था बड़े स्तर पर नुकसान,पुलिसिया पूछताछ में दी जानकारी।लोगों द्वारा पैसे वापस मांगे जाने पर राजकुमार ने बनाई थी खुद के अपहरण की योजना।पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुटियाज ढाबे से गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई थी दर्ज।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh